Dilip Kumar
Seraikela: कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनुरंजन किस्टोपाने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की समीक्षा बैठक की. यह बैठक पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की मौजूदगी में आयोजित हुई. बैठक में चांडिल और सरायकेला अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए.
लंबित कांडों का शीघ्र निपटारा करने पर भी जोर
बैठक में डीआईजी ने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन, सड़क सुरक्षा और आगामी दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. डीआईजी ने जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और लंबित कांडों का शीघ्र निपटारा करने पर भी जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने को प्राथमिकता देने की बात कही. बैठक के दौरान एसपी ने भी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी आम जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment