की न्यूज डायरी।।30 जनवरी।। आयोग ने लगायी एग्जिट पोल पर रोक ।हजारीबाग में मिले IED।फुरकान का RPN पर हमला। अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
संगठन के नीति नियमों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने सभी को संगठन के नीति नियमों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया. अन्य वक्ताओं ने समाज से सजग होकर आगामी जनगणना में जनजाति-कुड़मी ,मातृभाषा-कुड़मालि और धर्म-सरना दर्ज कराने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष विनय महतो, राजाराम महतो, रुद्रप्रताप महतो, हरेकृष्ण महतो, पवन महतो, भागवत महतो, जगन्नाथ महतो, सुधीर महतो, साहेब राम महतो, शक्ति सेन महतो, मनोज कुमार महतो के अलावा काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: हमारी">https://lagatar.in/our-government-has-arranged-the-street-vendors-the-present-government-is-bringing-the-situation-of-hunger-raghuvar/">हमारीसरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को किया व्यवस्थित, वर्तमान सरकार ला रही भूखमरी की स्थिति- रघुवर [wpse_comments_template]

Leave a Comment