Search

सरायकेला: आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक में संस्कृति व परंपरा पर चर्चा

Seraikela: शहरी क्षेत्र अंतर्गत मौसी बाड़ी के मनोहर संतोष भवन परिसर में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक समाजसेवी मनोहर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज के इतिहास, भाषा, संस्कृति, परंपरा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं समाज की एकजुटता पर बल दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सरायकेला प्रखंड समिति का गठन किया गया. जिसमें जवाहरलाल महतो अध्यक्ष, बनबिहारि महतो सचिव, संतोष महतो कोषाध्यक्ष, गुरुपदो महतो सलाहकार और मनोहर महतो संरक्षक चुने गए. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-30-january-commission-bans-exit-polls-ied-found-in-hazaribagh/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 जनवरी।। आयोग ने लगायी एग्जिट पोल पर रोक ।हजारीबाग में मिले IED।फुरकान का RPN पर हमला। अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर।बिहार के अलावा कई वीडियो।।

संगठन के नीति नियमों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने सभी को संगठन के नीति नियमों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया. अन्य वक्ताओं ने समाज से सजग होकर आगामी जनगणना में जनजाति-कुड़मी ,मातृभाषा-कुड़मालि और धर्म-सरना दर्ज कराने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष विनय महतो, राजाराम महतो, रुद्रप्रताप महतो, हरेकृष्ण महतो, पवन महतो, भागवत महतो, जगन्नाथ महतो, सुधीर महतो, साहेब राम महतो, शक्ति सेन महतो, मनोज कुमार महतो के अलावा काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: हमारी">https://lagatar.in/our-government-has-arranged-the-street-vendors-the-present-government-is-bringing-the-situation-of-hunger-raghuvar/">हमारी

सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को किया व्यवस्थित, वर्तमान सरकार ला रही भूखमरी की स्थिति- रघुवर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp