Search

सरायकेला : सास-बहू-पति सम्मेलन में पारिवारिक संबंध बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत के धातकीडीहहुड़ींगडीह गावं में सोमवार को  सास बहु पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. पंचायत समिति सदस्य अनीता प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में मातृ व शिशु स्वास्थ्य से संबंधित चार्ट दिखाकर दोनों के स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, सावधानी एवं चिकित्सकीय जांच के बारे में बताया गया. प्रसव से लेकर नवजात की सुरक्षा, टीकाकरण एवं सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा के बारे में भी बताया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bjp-members-of-ichagarh-constituency-will-participate-in-home-minister-amit-shahs-program/">चांडिल

: गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होंगे ईचागढ़ विस क्षेत्र के भाजपाई

मधुर संबंध बनाने का हो रहा प्रयास 

सम्मेलन में परिवार नियोजन से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी हुआ साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कई टिप्स दिए गए. सम्मेलन में सास बहु के बीच संबंध और समरसता को लेकर बताया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक घर में सास, बहू तथा पति का आपस में बेहतर संबंध रहे इसके उद्देश्य से प्रत्येक पंचायतो में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चे को भी बेहतर वातावरण मिल सके. मौके पर पंसस अनीता प्रधान, वार्ड सदस्य लक्ष्मी माहली, सहिया साथी कल्पना होता, सहिया भामा देवी, सरस्वती महाली, द्रोपदी महतो एवं योग्य दंपत्ति के साथ किशोरी व सास बहु पति भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp