Search

सरायकेला : रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Seraikela-dc-varchual-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> Seraikela : रामनवमी को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ऑनलाइन डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी समितियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी खुशियों को बांटने का त्योहार है. इसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. शांति और सुव्यवस्था हम सब के हाथ है, हम सब मिलकर इसे सफल बनायें. बैठक में स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सामुदायिक केंद्रों में रामनवमी पूजा के दौरान चौबीसों घंटे चिकित्सीय सुविधा जैसे एम्बुलेंस, अस्पताल कर्मियों की संख्या, आदित्यपुर एवं गम्हरिया जैसे बहु आबादी क्षेत्र में स्पेशल टीम गठित कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निदेश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार संपन्न करायें. इस दौरान बिजली विभाग को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान बिजली काट दी जाएगी ताकि किसी भी तरह की खतरे की स्थिति ना हो. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-meeting-with-peace-committee-regarding-sdo-ramnavami-in-sub-divisional-office/">चांडिल

: अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामनवमी को लेकर शांति समिति के साथ की बैठक

लोगों की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचे

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के गाईडलाइन के अनुरूप ही जुलुस निकाले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने धार्मिक जुलूस के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार ही समितियां अपना जुलूस निकालें. एक टोली में अधिकतम सौ व्यक्तियों से अधिक ना हो. शाम छह बजे तक जुलूस का समापन कर दें.जुलूस में कोई भी पूर्व रिकॉर्डेड गाना या डीजे नहीं बजायें। जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकालें. [wpdiscuz-feedback id="rz6fnn4w00" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp