Search

सरायकेला : डीएलएसए व कालू राम सेवा ट्रस्ट ने गरीबों के बीच बांटा कंबल

Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) और श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत गुड़ियाडीह में कंबल वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश संतोष कुमार डीएलएसए के सचिव क्रांति प्रसाद, ट्रस्ट के संरक्षक मनोज चौधरी ने कंबल बांटे. कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश ने ग्रामीणों से जागरूक रहने की अपील की और सरायकेला जिले से पद्मश्री सम्मान प्राप्त शशधर आचार्य और छुटनी देवी को बधाई देते हुए जिले के लिए सौभाग्य बताया. कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश संतोष कुमार ने मानव जीवन अनमोल होने की बात कही. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील की. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव क्रांति प्रसाद ने सरकारी योजनाओं से जुड़ने और उसका लाभ लेने  प्रक्रिया के बारे में बताया. डायन प्रथा के विषय में भी जागरूक किया. नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष सह कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि डीएलएसए द्वारा क्षेत्र में लगातार जन जागरूकता, सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं सामाजिक उत्थान जैसे सराहनीय कार्य करना सराहनीय है. मौके पर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुमित सुमन, सफाई पर्यवेक्षक बब्बन कुमार, बजरंग महंती, गुडीयाडीह गांव के बुतरु कुमार, सुनील जामुदा सहित काफी संख्या में बुजुर्ग और ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp