Search

सरायकेला : नशेड़ी भाई ने सौतेली बहन की डंडे से पीट कर की हत्या, गिरफ्तार

Saraikela : सरायकेला थाना अंतर्गत हंसाहुड़ी मोहल्ले में नशेड़ी भाई ने अपनी सौतेली बहन की हत्या डंडे से पीटकर कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हंसाहुड़ी मोहल्ला निवासी राजनंदन झा 25 जनवरी को किसी काम से अपने बड़े बेटे के पास चाईबासा गए थे. घर में उनका दूसरा बेटा 21 वर्षीय राजीव कुमार अपनी 20 वर्षीय बहन मानसी कुमारी के साथ था. इस दौरान दोनों भाई बहनों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस पर राजीव कुमार डंडे से अपनी सौतेली बहन मानसी कुमारी को पीटने लगा. डंडे में लोहे की कील होने के कारण मानसी घायल हो गई और उसके शरीर से खून निकलने लगा. इसके बाद खून देखकर नशेड़ी भाई राजीव कुमार मौके से भाग गया. मानसी को घायल अवस्था में देखकर चाचा ने इसकी सूचना उसके पिताजी को दी. इसके बाद मानसी को सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने मानसी को मृत घोषित कर दिया. झगड़ा के कारण का पता नहीं चल सका है. बहरहाल सरायकेला पुलिस ने राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

राजीव का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड

राजीव का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. यह नाबालिक था तभी लैपटॉप की चोरी की घटना में जेल जा चुका है. बालिग होने के बाद 2020 में मोबाइल चोरी की घटना में भी जेल गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp