Search

सरायकेला : बारिश के कारण न्यायालय का कार्य हुआ बाधित, मेन गेट पर जलजमाव होने से हुई परेशानी

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का असर शनिवार को सरायकेला कोर्ट के न्यायिक कार्य में भी देखा गया. न्यायालय परिसर में तीन से चार फीट तक जलजमाव रहने के कारण न्यायालय भवन तक पहुंचने में अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हुई. अपने-अपने निर्धारित समय पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायालय पहुंचे. परन्तु मुख्य सड़क से न्यायालय एवं बार भवन तक पहुंचना उनके लिये मुश्किल था. अगर वे जाना भी चाहते तो वाहन एवं बाइक सड़क किनारे छोड़ कर कमर भर पानी मे पैदल जाना पड़ता. दूसरी ओर अनेक अधिवक्ताओं द्वारा परिसर में रखे गए मेज, कुर्सियां एवं बेंच इत्यादि पानी में डूब गए थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-court-complex-turned-into-a-pond-due-to-the-negligence-of-the-building-department-manoj-chaudhary/">सरायकेला

: भवन विभाग की लापरवाही से तालाब में तब्दील हुआ न्यायालय परिसर : मनोज चौधरी

जलजमाव से परेशान रहे जज-अधिवक्ता

उक्त परिसर पर उत्पन्न जलजमाव समस्या को देखने नगरपंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी भी पहुंचे. बार एसोसिएशन की ओर से बार के सचिव देवाशीष ज्योतिषी द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को उक्त समस्याओं के सम्बंध में अवगत कराते हुए आग्रह किया गया कि आज जितने भी मुवक्किलों के हाजरी, गवाही जैसे कार्य हैं, उन्हें अगली तिथि दी जाए. इस प्रकार तेज बारिश से न्यायालय परिसर में उत्पन्न जल-जमाव समस्या के कारण न्यायालय का काम बाधित रहा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य वरीय न्यायिक पदाधिकारी मुख्य द्वार पर पहुंचे और समस्या का अवलोकन किया. साथ ही जलजमाव को पार करते हुए वे अपने अपने न्यायालय कक्ष तक भी पहुंचे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/chandil-the-speeding-car-fell-from-the-culvert-near-bhuiyadih-in-nh-33-the-driver-died/">मनोहरपुर

: लगातार हो रही बारिश से कोयल व कोयना नदी उफान पर, तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp