Seraikela : अप्रैल महीने में ही क्षेत्र अंतर्गत भीषण गर्मी का प्रभाव दिखने लगा है. इसके प्रभाव में कभी शिक्षक तो कभी बच्चे आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्र बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में देखने को मिला. यहां मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंची उउ विद्यालय पठानमारा की छात्रा प्रतिभा शंख की परीक्षा के दौरान गर्मी से तबीयत बिगड़ गयी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-anger-among-bengali-speakers-for-not-writing-station-name-in-bengali/">चाकुलिया
: बांग्ला भाषा में स्टेशन का नाम नहीं लिखने से बंग भाषियों में रोष छात्रा की हालत ज्यादा खराब होने पर परीक्षा केंद्र के अधीक्षक हरेकृष्णा महतो ने सदर अस्पताल सरायकेला में फोन कर एम्बुलेंस मंगाया और दो कार्यालय सहायक के साथ छात्रा को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसकी सूचना फोन से छात्रा के अभिभावक को भी दी. अस्पताल में दोनों कार्यालय सहायक ने बच्ची का उपचार कराया. उपचार के बाद बीमार बच्ची को वापस केंद्र में लाकर उससे किसी तरह परीक्षा दिलाई गई. [wpse_comments_template]
सरायकेला : मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंची छात्रा की गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी

Leave a Comment