alt="" width="172" height="300" /> Saraikela : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की विशेष बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में बुजुर्गों की समस्याओं पर तेजी से ध्यान देने, उनके संरक्षण के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एल्डर हेल्पलाइन नम्बर 14567 की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंंच बनाना और उन्हें आवश्यकतानुरूप उचित व आवश्यक सहयोग प्रदान करना है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर
बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बुजुर्ग इस एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकते हैं. इस हेल्पलाइन पर पेंशन के मुद्दे, कानूनी मुद्दे, स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सहायता और अन्य मुद्दों पर मुफ्त जानकारी ली जा सकेगी. यह एल्डर हेल्प लाइन नंबर वरिष्ठ नागरिकों को भावनात्मक रूप से समर्थन देता है और यहां तक कि दुर्व्यवहार के मामलों में मदद करता है और बेघर बुजुर्गों को राहत प्रदान करता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment