Search

सरायकेला : बिजली विभाग अब शिविर लगाकर वसूलेगी बिल

Saraikela : राजस्व संग्रह हेतु विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा अब शिविर का आयोजन कर बकायेदारों को जागरूक करते हुए बिल की वसूलेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत अवर प्रमंडल राज खरसावां के सहायक अभियंता संदीप कुमार पासवान ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने में आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-child-protection-committee-submitted-application-to-dc-for-seeking-re-enrolment-of-drop-out-children-in-school/">जगन्नाथपुर

: ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में पुनः नामांकन दिलाने की मांग को लेकर बाल सुरक्षा समिति ने डीसी को सौंपा आवेदन

सरायकेला के अलग-अलग विद्युत केन्द्र में तिथिवार लगेगा शिविर

उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को राजनगर के हेसल बजरंगबली मंदिर के पास 22 जुलाई पोटका विद्युत उपशक्ति केंद्र खरसावां, 23 जुलाई को राजनगर के गोविंदपुर उपशक्ति केंद्र, 25 जुलाई को खरसावां के आमदा, 26 जुलाई को कुचाई, 27 जुलाई को बड़ाबाम्बो बाजार एवं 28 जुलाई को राजनगर के चलियामा विद्युत शक्ति केंद्र में शिविर आयोजन हेतु तिथि निर्धारित किया गया है. शिविर में उपभोक्ता अपना बकाया बिल की राशि जमा कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp