Saraikela : सरायकेला शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://wp.me/pd6imw-wuS">विधानसभा
समिति ने सड़कों की स्थिति व वाहनों की क्षमता पर विभाग से मांगी रिपोर्ट सहायक अभियंता अखिलेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि 33 केवीए उलीझरी फीडर शटडाउन रहने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में राजखरसवां ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जाएगी. हालांकि आपूर्ति अनियमित रह सकती है. [wpse_comments_template]
सरायकेला : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली

Leave a Comment