Search

सरायकेला : नीमडीह में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) :  उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब निर्माण एवं उसके कारोबार करने वालों के खिलाफ निरंतर छापेमारी जारी है. इसी क्रम जिले के नीमडीह प्रखण्ड के जगिलौंग में उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा के नेतृत्व में रविवार को छापेमारी की गयी. छापामारी अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने वाली एक भट्ठी को ध्वस्त किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/saraykela-wine-raid-1.jpeg"

alt="" width="497" height="331" /> इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-animal-laden-pickup-van-overturned-after-hitting-the-highway-in-dobo/">चांडिल

: डोबो में हाईवा से टकराकर पशु लदा पिकअप वैन पलटा
साथ ही लगभग 1800 किलो जावा महुआ एवं 300 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया गया. हालांकि शराब बनाने वाले मौके से फरार हाने में सफल रहे. इस मामले में अवैध तरीके शराब बनाने वाले एवं भट्ठी संचालक सुदर्शन सिंह, कोका गोप, सिदान गोप, पोदो गोप, पिंटू गोप, खगेन गोप, जोल्हा प्रामाणिक एवं रखाल मछुआ के खिलाफ विधिसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp