Search

सरायकेला : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 4 लोग घायल, 2 टाटा रेफर

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस वारदात में चार लोग घायल हो गए.  घायलों का इलाज रघुनाथपुर स्थित नीमडीह सीएचसी में कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार आदरडीह के 70 वर्षीय दुर्योधन रजक व 62 वर्षीय दलगोविंद रजक वर्तमान में बाड़ेदा में रहते हैं. आदरडीह में रहने वाले परिवार के ही सदस्य भास्कर रजक व नरेश रजक के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है. गैंता-कुदाल लेकर पहुंचे थे जमीन पर बताया जा रहा है कि दुर्योधन रजक व दलगोविंद रजक शुक्रवार को गैंता-कुदाल लेकर आदरडीह अस्पताल के सामने स्थित संयुक्त पुश्तैनी जमीन पर पहुंचे थे. जमीन पर काम करने की सूचना पाकर आदरडीह के भास्कर रजक और नरेश रजक पहुंचे और विरोध किया. विवाद बढ़ता गया और मारपीट शुरू हो गई. मारपट में भास्कर रजक के पेट व नरेश रजक के दोनों बांहों में गहरी चोट लगी है. दुर्योधन रजक व दलगोविंद रजक भी घायल हैं. नीमडीह थाना प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है. लेकिन अब तक थाना को आवेदन नहीं मिला है. यह भी पढ़ें : भुइंहर">https://lagatar.in/why-bhuinhar-munda-community-has-not-been-able-to-get-the-identity-of-tribal-till-date/">भुइंहर

मुंडा समुदाय को क्यों नहीं मिल पायी आजतक आदिवासियत की पहचान
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp