उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
जलेबी में प्रतिबंधित रंग का इस्तेमाल , जलेबी नष्ट किया
alt="" width="275" height="300" /> अन्य दो दुकानों पर कोटपा के तहत अर्थ दंड लगाया गया. आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में जांच दल ने सभी ठेले और खोमचों पर भी छापेमारी की. जलेबी बना रहे एक दुकान में प्रतिबंधित रंग का इस्तेमाल करते पाया गया. टीम ने सभी जलेबी को नष्ट करते हुए सही रंग का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में जांच दल के साथ तरुण कुमार महतो भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bags-mobiles-and-money-were-snatched-from-two-women-on-monday/">चक्रधरपुर
: सोमवार को दो महिलाओं से बैग, मोबाइल और पैसे की छिनतई [wpse_comments_template]

Leave a Comment