Search

सरायकेला : कांदरवेड़ा-दोमुहानी सड़क पर चलते ट्रेलर में लगी आग

Dilip Kumar Chandil  : चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क पर शनिवार को चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई. ट्रेलर से उठती आग की लपटें देखकर चालक वाहन को कांदरबेड़ा नौका घाट के समीप खड़ा कर फरार हो गया. ट्रेलर जमशेदपुर की ओर जा रहा था, जिसमें लोहे की रोल पत्ती लदी है. देखते ही देखते ट्रेलर में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जंगल के आसपास की झांड़ियों की ओर बढ़ने लगीं. सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दो दमकल के साथ अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग पर काबू पाने से पहले ही ट्रेलर का केबिन जल चुका था. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वाहन पर लदा सामान भी बचा लिया गया है. यह भी पढ़ेः पोप">https://lagatar.in/pope-francis-funeral-begins-draupadi-murmu-pays-tribute/">पोप

फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शुरू, द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
 
Follow us on WhatsApp