Search

सरायकेला : कुचाई प्रखंड के रेगाडीह में वज्रपात से पेड़ के नीचे खड़े पांच मवेशियों की मौत

Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड के रेगाडीह में वज्रपात से पांच मवेशियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अचानक बारिश शुरू हो गई. वहीं पांच मवेशियों रेगाडीह गांव में एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक वज्रपात हो गई. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
इससे वज्रपात की चपेट में आने से पांचों मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में रेगा गागराई, प्रताप गागराई, सादो हेम्ब्रम, गोपी गोप, रामराय दोराई के मवेशी की मौत हो गई. सभी ने अपने मवेशियों को चराने के लिए छोड़ा था, तभी यह घटना घटी. लोगों ने आपदा विभाग से मुआवजा राशि की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp