Search

सरायकेला : मोबाइल छिनतई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, बाइक जब्त

Seraikela : जिले के  गम्हरिया पुलिस ने आदित्यपुर से मोबाइल छिनतई गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने छिनतई में उपयोग की बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है. गम्हरिया थाने प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि बीते मंगलवार शाम छोटा गम्हरिया स्थित निर्मल पथ के पास सुपाल मांझी से मोबाइल की छिनतई की गई थी. सुपाल मांझी ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था तब घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद सुपाल मांझी ने गम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

पुलिस ने चारो बदमाशों को भेजा जेल

जांच करने के दौरान पुलिस ने सतबोहनी (आदित्यपुर) निवासी संजय महतो (20) को गिरफ्तार किया. उसके पास से छिनतई के लिए उपयोग की गई बाइक भी बरामद किया. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगी राहुल महतो(21) और जितेन गोराई(20 )की जानकारी भी दी. साथ ही छिनतई की गई मोबाइल भी पुलिस के हवाले किया. उसके निशानदेही पर दोनों आरोपियों  को सतबोहनी से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आरएसबी एवं डीवीसी (आदित्यपुर) मोड़ पर दो मोबाइल छिनतई की भी बात बतायी. पुलिस ने दोनों मोबाइल सतबोहनी के दिलीप महतो(25) के पास से बरामद किया है. दिलीप महतो मोबाइल बेचने का काम करता है. पुलिस ने सतबोहनी निवासी चारों बदमाशों को जेल भेज दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp