Search

सरायकेला : जयंती के अवसर पर याद किये गए स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोपबन्धु दास

Seraikela(Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी, उड़िया समाज के पथ प्रदर्शक विद्वान पंडित गोपबंधु दास जी की 145 वीं जयंती मनाई गई. सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक सहित अन्य प्रतिनिधियों सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने गोपबंधु दाश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर गोपबन्धु दाश जी की जीवनी पर प्रकाश डालाते हुए अपनी मातृभाषा के संरक्षण एवं विकास को लेकर भी चर्चा किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ex-servicemen-service-council-celebrated-89th-air-force-day/">जमशेदपुर

: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया 89वां वायु सेना दिवस

इन लोगों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

इस अवसर पर उत्कलमणि आदर्श पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, सचिव जलेश कबि, सह कोषाध्यक्ष पवन कवि, बद्री नारायण दरोगा, उत्कल सम्मेलनी की शिक्षिका रीता दुबे, वार्ड पार्षद सविता पटनायक सहित चन्द्र शेखर कर, कलाकार रजत पट्टनयक, मलय साहू,परशुराम कवि, चिरंजीवी महापात्र, ओड़िया संगठक दुखुराम साहू सहित अन्य ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-mla-inaugurated-200-kv-transformer/">मझगांव

: विधायक ने 200 केवी ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp