Saraikela : राजनगर के चालियामा शिव मंदिर में शिक्षित बेरोजगार मजदूर यूनियन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा नेता गणेश माहली ने की. बैठक में यूनियन का पुनर्गठन किया गया. बैठक में शिक्षित बेरोजगार मजदूर यूनियन रुंगटा माइन्स चालियामा स्टील प्लांट की नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. संरक्षक गणेश माहली, मुख्य सलाहकार कुबेर षाड़ंगी, सह सलाहकार मेघराय मार्डी, अध्यक्ष मोहन केसरी, उपाध्यक्ष दशरथ महतो, सचिव प्रमोद महतो, सह सचिव संजय प्रधान को चुना गया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु
: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर कोषाध्यक्ष सुखदेव तांती, सह सचिव सुखना सरदार, कार्यकारिणी सदस्य जयमाती कैबर्त, गुरु गोविंद दास, विश्वमित्र महंती, रोशन कुमार गोप, मनोज कुंभकर,महावीर साहू, बांजू मार्डी, जसवंत प्रधान,निकेतन नापित, लक्ष्मण बांड्रा, संदिर सोय, संदीप सिंहदेव, अरुण साहू, जितेन खंडाईत, पिंकी आदि को चुना गया है. [wpse_comments_template]
सरायकेला : गणेश माहली संरक्षक और कुबेर षाड़ंगी चुने गए मुख्य सलाहकार

Leave a Comment