Search

सरायकेला: बेरोजगार युवक-युवतियों को मिला बकरी पालन का प्रशिक्षण

Seraikela:  पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे दस दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण का शनिवार को संपन्‍न हुआ. जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पीएनबी के आरसेटी में पिछले 28 अप्रैल से बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण की समाप्ति पर शामिल सभी 33  प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-will-not-stay-in-university-campus-without-identity-card/">चाईबासा

: बिना परिचय पत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में नहीं रहेंगे

स्वरोजगार से व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है: सिदेश्वर कालिंदी

समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि यूको बैंक के मैनेजर सिदेश्वर कालिंदी ने कहा कि स्वरोजगार सबसे अच्छा रोजगार का साधन है. स्वरोजगार से व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है तथा अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे ढंग से कर सकता है. समारोह में संस्थान के शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य,  इंद्रजीत केवट,  द्रौपदी महतो एवं सुरेंद्र महतो सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: पोटका">https://lagatar.in/potka-jharkhand-agitator-vishwanath-soren-passed-away/">पोटका

: झारखंड आंदोलनकारी विश्वनाथ सोरेन का निधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp