कदमा मरीन ड्राइव में बाइक चालक को रोककर लूटा
मुख्य समस्या उस क्षेत्र में धार्मिक स्थल का होना बताया गया
प्रस्ताव को अस्वीकार करने का कारण वहां पुराना धार्मिक स्थल है, खेल का मैदान है, पशुओं के चारागाह के तर्ज पर भी उपयोग होता है तथा वहां से होकर गुजरने वाली नहर में ग्रामीण स्नान करने भी जाते हैं. अस्पताल भवन वहां बनने से ग्रामीणों को अनेक समस्या उत्पन्न हो जाएगी. जिसमें सबसे मुख्य समस्या उस क्षेत्र में धार्मिक स्थल का होना बताया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-case-assault-with-tempo-driver-caught-fire-angry-drivers-created-ruckus/">आदित्यपुर: टेम्पो चालक के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, आक्रोशित चालकों ने किया हंगामा
प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का दिया गया था निर्देश
उल्लेखनीय है कि अंचल अधिकारी सरायकेला द्वारा ग्राम प्रधान को पत्र के माध्यम से ग्राम सभा करा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. ताकि इटाकुदर मौजा के थाना नम्बर 226, खाता नम्बर 177, खेसरा नम्बर 439 रकवा 10 एकड़ किस्म डूंगरी अनावाद बिहार सरकार वर्तमान झारखंड सरकार के भूखंड को 100 बेड अस्पताल निर्माण हेतु चिन्हित किये गए स्थल पर ग्राम सभा की स्वीकृति पश्चात अग्रतर कार्रवाई किया जा सके. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-ward-number-one-development-center-surrounded-by-bushes/">चाकुलिया: झाड़ियों से घिरा है वार्ड नंबर एक का विकास केंद्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment