Search

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के PTG गांवों में 31 तक लगेगा स्वास्थ्य शिविर

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के प्रिमिटिव ट्राइबल ग्रुप के गांवों में 31 मई तक विशेष स्वास्थ्य शिविर, आधार पंजीयन व अपडेशन शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से लगाया जा रहा है. ताकि दूर-दराज व वंचित समुदायों लोगों के इलाज व डिजिटल पहचान से जोड़ा जा सके. शिविरों में आदिम जनजाति समुदायों के लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी. साथ ही जरुरी सलाह व दवा वितरण की व्यवस्था की गई है. शिविर में आने वाले लोगों को चिकित्सकों की टीम ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, बुखार, चर्म रोग, कुपोषण आदि की जांच करेगी. साथ ही महिलाओं व बच्चों को विशेष परामर्श व पोषण संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. नीमडीह बीडीओ केएस अभिनव ने बताया कि शिविरों के माध्यम से लोगों को आधार कार्ड से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं जैसे नया पंजीयन, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, फिंगरप्रिंट अपडेट आदि किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि बिंदुबेडा (चेलियामा) में 23 मई को, खड़ियाडीह ( बारेडा) में 26, सबर बस्ती सामानपुर में 27, बुरूडीह (बारेडा) में 28, टेंटलो सबर बस्ती (टेंगाडीह) में 30 और फाड़ेगा (चेलियामा) में 31 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : जीएसटी">https://lagatar.in/ed-seized-60-lakh-from-the-accounts-of-shell-companies-in-gst-scam/">जीएसटी

घोटालाः इडी ने शेल कंपनियों के खाते से 60 लाख जब्त किया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp