Dilip Kumar
Chandil : चांडिल अनुमंडल के कुकडू प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड के सिरूम व छतरडीह के बीच मंगलवार की देर रात बालू लदा एक हाइवा (संख्या जेएच 10सीबी 2164) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में हाइवा का चालक बाल-बाल बच गया. मिली जानकारी के अनुसार उसी स्थान पर एक माह के अंदर बालू लदे वाहन पलटने की यह दूसरी घटना है. ग्रामीणों का कहना है कि बालू वैध है या अवैध यह जांच का विषय है. लेकिन सवाल उठता है कि रात के वक्त ही बालू की ढुलाई क्यों हो रही है. दिन के उजाले में बालू लदे वाहन क्यों नहीं चलाए जाते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि रोज रात के अंधेरे में चलने वाले बालू लदे वाहनों की जांच पुलिस क्यों नहीं करती है. बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बालू के अवैध धंधे का मामला छाया हुआ है. सरकार भी इस मामले में गंभीर है, इसके बावजूद क्षेत्र में बालू का काला कारोबार नहीं थम रहा है. दुर्घटना के संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.
ज्ञात हो कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन का मामला आए दिन सुर्खियों में रहता है. वहीं, सरायकेला-खरसावां डीसी रविशंकर शुक्ला ने अवैध बालू की ढुलाई रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर चेकनाका बनाकर जांच अभियान चलाने का आदेश दिया था, लेकिन अबतक चेकनाका नहीं बनाए गए हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बालू तस्करी पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोल्हान के आयुक्त समेत उपायुक्त, एसपी, जिला खनन पदाधिकारी, डीटीओ को मांगपत्र सौंपने के साथ ही मुख्यमंत्री व राज्य की मुख्य सचिव को भी पत्र लिख चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः कल्पना सोरेन ने उठाया मनरेगा बकाया मुद्दा, दीपिका बोली – आंतरिक संसाधन से भुगतान का करेंगे प्रयास