Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला में बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुकड़ू प्रखंड के पारगामा पंचायत के किसुनडीह गांव के आमबुरु टोला में देखते ही देखते एक घर ढह गया. इसे भी पढ़ें : सिख">https://wp.me/pd6imw-vsM">सिख
नौजवान सभा ने शहादत दिवस पर उधम सिंह को किया याद कुकड़ू अंचल में राजस्व कर्मचारी साइमन तियु के सामने ही मिनटों में नीलकमल महतो का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. घर में रखे सामान भी बर्बाद हो गए. घर ध्वस्त होने से पूर्व ही घर के लोग बाहर निकल गए थे. जब यह मकान गिरा उस वक्त राजस्व कर्मचारी साईमन तियु बाढ़ प्रभावित घरों का जायजा लेने पहुंचे थे. https://www.youtube.com/watch?v=f7z71bylvcg
[wpse_comments_template]
सरायकेला : कुकड़ू में बारिश में देखते ही देखते ढह गया मकान

Leave a Comment