: हर घर तिरंगा लगाने को लेकर टोन्टो पंचायत की मुखिया ने चलाया जागरुकता अभियान
स्ट्रीट लाइट को बंद करने की पहले थी व्यवस्था
बताया जाता है कि पूर्व में सभी स्ट्रीट लाइट को रात में जलाने एवं दिन के समय बन्द करने की विधिवत व्यवस्था थी जो अब नहीं है. व्यवस्था के तहत सूर्यास्त होते ही बिजली विभाग के कर्मी स्ट्रीट लाइट जलाया करते थे एवं सूर्योदय के बाद बन्द कर दिया करते थे. बिजली के खंभों से होकर गुजरते तारों में स्ट्रीट लाइट के लिए अलग से कनेक्शन रहता था. जिसे कुछ स्थानों से बन्द एवं चालू करने की लॉकिंग सिस्टम थी. इसके माध्यम से बेवजह होने वाले बिजली खर्च पर नियंत्रण रखा जा रहा था. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-august-9-bjp-leaders-will-take-out-motorcycle-rally-and-on-13-prabhat-pheri/">आदित्यपुर: नौ अगस्त को मोटरसाइकिल रैली व 13 को भाजपा नेता निकालेंगे प्रभात फेरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment