Search

सरायकेला : रामनवमी जुलूस में भड़काऊ गाना बजाया तो होगी कार्रवाई- SDO

त्योहारों को लेकर चांडिल अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक Dilip Kumar Chandil : चांडिल अनुमंडल सभागार में एसडीओ विकास कुमार राय की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में लोगों से रामनवमी, ईद व सरहुल का त्योहार शांतिपूर्ण व  भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई. एसडीओ ने कहा कि रामनवमी जुलूस जुलूस में ऐसा कोई गाना ना बजाएं और नारा ना लगाएं जिससे किसी समुदाय विशेष को आहत पहुंचे. ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. धार्मिक पर्वों पर पुलिस प्रशासन की असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि सभी अखाड़ा कमेटियां अपने कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र बनाकर दें. सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट अपलोड नहीं करें जिससे किसी की भावना आहत हो. डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजाएं. बैठक में बिजली विभाग के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर एसडीओ ने विभाग के अभियंता को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. पंचायत समिति सदस्य रजिया सुल्तान ने चांडिल बाजार मुख्य मार्ग पर नाली के बहते गंदा पानी को रोकने व नालियों की सफाई कराने का मांग की. इस पर एसडीओ ने पीएचईडी चांडिल को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में जिप सदस्य सविता मार्डी, ज्योतिलाल माझी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अखाड़ा कमेटी के सदस्य थे. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-mallikarjun-kharge-hold-marathon-meeting-with-over-700-congress-district-presidents/">राहुल

गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की 700 से ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp