: गुवा नानक नगर में गणेश पूजा को लेकर की गई बैठक
सरकार को लॉटरी बेचने की छूट देनी चाहिये
अपने नाम को ऐसे लॉटरी विक्रेता सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं. इनका यह भी कहना है कि सरकार को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कुछ अन्य राज्यों के तर्ज पर हमारे राज्य में भी लॉटरी बेचने की छूट देनी चाहिये. ताकि सरकार को भी लॉटरी के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति होती. अनेक बेरोजगारों को इसी कारोबार के माध्यम कम से कम पूंजी लगा कर परिवार का भरण पोषण करने लायक रोजगार मिल रहा है. इनका यह भी कहना है कि जबरन हमलोग किसी को लॉटरी खरीदने हेतु बाध्य नही करते बल्कि इच्छुक खरीददार ही लॉटरी खरीदते हैं. इन्ही सब समस्याओं का निदान कर विधिवत लॉटरी व्यवसाय चलाने के लिये अब संगठन की इन्हें जरूरत पड़ने लगी है. एक सही संरक्षक एवं नेतृत्वकर्ता की खोज ये जोरों से अंदर ही अंदर कर रहे हैं. ताकि बिना प्रशासन से लुका छिपी के विधिवत वे अपना कारोबार कर सकें. साथ ही अपनी मांग सरकार तक पहुंचा सकें. अब तक इन्होंने जिन पर भी भरोसा किया उन्होंने संरक्षण के नाम पर इन्हें केवल लूटा ही गया है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-youth-shakti-dal-along-with-the-station-in-charge-helped-the-flood-victims/">आदित्यपुर: युवा शक्तिदल ने थाना प्रभारी के साथ की बाढ़ पीड़ितों की मदद [wpse_comments_template]

Leave a Comment