Search

सरायकेला : धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा, लाखों में हो रहा कारोबार

Seraikela(Bhagya sagar singh) : जिला मुख्यालय में प्रशासन की नजर से चोरी छिपे ही सही प्रतिदिन अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से फलने फूलने लगा है. बताया जाता है कि अब यह कारोबार हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होने लगा है. खरीदने वाले हजारों हैं तो इसके बेचने वाले भी अब सैकड़ों में हो गए हैं. व्यवसाय को शहर से बाहर अब गांव-गांव तक फैलाने एवं दबंगता के साथ कारोबार को चलाने के लिये संगठन शक्ति की इन्हें जरूरत होने लगी है. कुछ लॉटरी विक्रेताओं की मानें तो यहां खरीदने वालों की ही आधी से अधिक आबादी है. खरीददार लगभग हर उम्र एवं समाज के विभिन्न तबके के लोग हैं. इसके बावजूद इन्हें अवैध धंधा कहते हुए कोई भी आंख दिखा कर पैसे की मांग करते रहते हैं. ये कहते हैं कि हमलोग कोई ठगी या लूट नहीं करते हैं. जिसके नाम लॉटरी लगती है उसको ईनाम की रकम का भुगतान पूरी ईमानदारी से करते हैं. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-meeting-held-in-guva-nanak-nagar-regarding-ganesh-puja/">नोवामुंडी

: गुवा नानक नगर में गणेश पूजा को लेकर की गई बैठक

सरकार को लॉटरी बेचने की छूट देनी चाहिये

अपने नाम को ऐसे लॉटरी विक्रेता सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं. इनका यह भी कहना है कि सरकार को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कुछ अन्य राज्यों के तर्ज पर हमारे राज्य में भी लॉटरी बेचने की छूट देनी चाहिये. ताकि सरकार को भी लॉटरी के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति होती. अनेक बेरोजगारों को इसी कारोबार के माध्यम कम से कम पूंजी लगा कर परिवार का भरण पोषण करने लायक रोजगार मिल रहा है. इनका यह भी कहना है कि जबरन हमलोग किसी को लॉटरी खरीदने हेतु बाध्य नही करते बल्कि इच्छुक खरीददार ही लॉटरी खरीदते हैं. इन्ही सब समस्याओं का निदान कर विधिवत लॉटरी व्यवसाय चलाने के लिये अब संगठन की इन्हें जरूरत पड़ने लगी है. एक सही संरक्षक एवं नेतृत्वकर्ता की खोज ये जोरों से अंदर ही अंदर कर रहे हैं. ताकि बिना प्रशासन से लुका छिपी के विधिवत वे अपना कारोबार कर सकें. साथ ही अपनी मांग सरकार तक पहुंचा सकें. अब तक इन्होंने जिन पर भी भरोसा किया उन्होंने संरक्षण के नाम पर इन्हें केवल लूटा ही गया है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-youth-shakti-dal-along-with-the-station-in-charge-helped-the-flood-victims/">आदित्यपुर

: युवा शक्तिदल ने थाना प्रभारी के साथ की बाढ़ पीड़ितों की मदद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp