Search

सरायकेला: गोहिरा गांव में मानसिक रूप से बीमार शराबी पति ने पत्नी की पत्थर से कूचकर की हत्या

Seraikela: सरायकेला थाना अंतर्गत टेंटोपोसी के गोहिरा गांव में बुधवार दोपहर मानसिक तौर पर बीमार शराबी पति ने पत्थर से कूचकर अपनी पत्नी पुष्पा महतो की निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भेज कर आरोपी सुधीर महतो को कस्‍टडी में ले लिया है. पुष्पा महतो कंचनटांड, सिनी की रहने वाली थी जिसकी शादी सुधीर महतो के साथ 2009 में हुई थी. उसकी एक 12 साल की लड़की तथा 10 साल का लड़का है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-crpf-distributed-blankets-mosquito-nets-radios-solar-lights-and-other-items-among-the-needy-villagers/">सरायकेला

: सीआरपीएफ ने जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच बांटे कंबल, मच्छरदानी, रेडियो, सोलर लाइट व अन्य सामान

नदी में स्नान करने गया था, वहीं कर दी हत्‍या

[caption id="attachment_234808" align="aligncenter" width="94"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/03jsr4.jpg"

alt="" width="94" height="128" /> पुष्पा महतो की फाइल फोटो.[/caption] घटना के संबंध में हत्यारोपी के बड़े भाई बबलू महतो ने बताया कि बुधवार की दोपहर को सुधीर महतो अपनी पत्नी के साथ नदी में स्नान करने गया था. जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और सुधीर ने नदी किनारे पड़े पत्थर से कूच कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी एक राहगीर ने गांव में आकर सुधीर के पिता को दी. जिसके बाद पंचायत के मुखिया के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसे भी पढ़ें:बलूचिस्तान">https://lagatar.in/insurgents-attack-in-balochistan-claim-to-have-killed-100-pak-soldiers/">बलूचिस्तान

में विद्रोहियों का बड़ा हमला, 100 पाक सैनिकों को मार गिराने का दावा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp