Search

सरायकेला : जिले में पहले चरण में चांडिल व दूसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में होगा चुनाव

Seraikela : जिला में पंचायत चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में चांडिल अनुमंडल के चार प्रखंड चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकड़ू में चुनाव कराया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में सरायकेल अनुमंडल के पांच प्रखंड सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर व गम्हरिया में चुनाव होगा. जिला समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया. डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि चुनाव अधिसूचना जारी होते ही साथ पूरे राज्य में नगर क्षेत्रों को छोड़कर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी पुरानी योजना का कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगा. जिला परिषद, पंचायत समिति,पंचायत की योजनाओं के कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आएंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-youth-showed-attractive-feats-in-ram-navami-procession/">सरायकेला

: रामनवमी जुलूस में युवाओं ने दिखाए आकर्षक करतब
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण जिसमें चांडिल अनुमंडल के चार प्रखंड शामिल हैं, उनकी मतगणना 17 मई और सरायकेला अनुमंडल के पांच प्रखंड का चुनाव जो तृतीय चरण में होगा उसकी मतगणना 31 मई को होगी. डीसी ने बताया कि जिला में 1022 भवनों में 1656 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिला में कुल 1656 पदों पर चुनाव होगा, जिसमें 17 जिला परिषद, 132 मुखिया,168 पंचायत समिति सदस्य व बाकी वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होगा. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, डीपीआरओ सुनील सिंह सहित कई उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp