Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के दलमा वन क्षेत्र अंतर्गत चिलगु में वनभूमि पर अनाधिकृत रूप से मिट्टी काटने के आरोप में वन विभाग ने गुरुवार को एक जेसीबी को जब्त किया है. जब्त जेसीबी मशीन को माकुलाकोचा गेट के समक्ष रखा गया है. दलमा वन क्षेत्र के रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि चिलगु में वन भूमि पर जेसीबी लगाकर मिट्टी की कटाई की जा रही थी. वन विभाग को सूचना मिलते ही मामले की जांच करने वनकर्मी मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों को देख जेसीबी का चालक भाग निकला. टीम ने जेसीबी को जब्त कर लिया.
इस संबंध में वन विभाग की टीम ने अनाधिकृत रुप से मिट्टी काटने के आरोप में कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. रेंजर ने मामले से संबंधित पूरी जानकारी डीएफओ को भेज दी है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी वन विभाग ने वन भूमि पर मिट्टी भरने के आरोप में एक हाइवा को जब्त किया था.
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु परिसीमन, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों पर कार्रवाई के खिलाफ डीएमके-कांग्रेस का संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन