Search

सरायकेला : झारखण्ड आंदोलनकारी मंच ने की शहीदों के परिजनों को चिन्हित करने की मांग

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : पहली जनवरी 1948 को खरसावां में हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों के परिजनों की खोज कर उन्हें उचित सम्मान एवं सहयोग देने की मांग सरकार से की गई है. झारखण्ड आंदोलनकारी मंच की सरायकेला कमेटी ने यह मांग उठाई है. खरसावां शहीद स्थल रवाना होने के पूर्व बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मंच के अध्यक्ष रुइदाश लेयांगी एवं सचिव किस्टों पूर्ति ने संयुक्त रूप से उक्त मांग को रखा. उन्होंने कहा कि जिन शहीदों को हम प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, उनके परिवार के लोग आज कहां एवं किस हाल में हैं यह किसी को नहीं पता. अब उन्हें खोजना आवश्यक है. खरसावां शहीदों के सम्मान एवं उनके परिवार के सहयोग हेतु सरकार को ठोस पहल करनी चाहिये. कहा कि इस मांग को लेकर मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से शीघ्र ही मिलेगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tourists-gathered-from-far-and-wide-to-welcome-the-new-year-crowds-thronged-the-dam/">चांडिल

: नववर्ष के स्वागत में पर्यटन स्थलों पर दूर-दराज से उमड़े सैलानी, डैम में रही भीड़

काफी संख्या में सदस्य रहे मौजूद

इस अवसर पर झारखण्ड आंदोलनकारी मंच के हरिचरन पडेया, लखिन्द्र पूर्ति, सोनू बनसिंग, आनन्द लोहार, मानता बोदरा, माली पूर्ति, महेंद्र जामुदा, राम पूर्ति, मनसा सरदार, टुकलु सोरेन, कुंवर बनसिंग एवं विद्याधर महतो सहित अन्य झारखण्ड आंदोलनकारी सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp