Saraikela : जेपीएसपी की पीटी परीक्षा 19 सितंबर को है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने सभी केंद्राधीक्षकों व पदाधिकारीयों संग बैठक की. इसमें कहा गया कि परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा. परीक्षार्थियों की केंद्र के अंदर जाने से पहले थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी. परीक्षा हॉल को सैनेटाईज करने व सीटिंग अरेंजमेंट चार्ट चिपकाने को भी कहा गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, टैबलेट, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि डिजिटल उपकरण ले जाना पूर्णत: निषेध रहेगा. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalais-woman-dies-in-cmc-hospital-vellore-cremated-there-due-to-lack-of-money/">जुगसलाई
की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार बैठक में झारखंड लोकसेवा आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 9473 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बैठक में डीडीसी ने डीईओ को परीक्षा केंद्र में बेंच डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रैंप की व्यवस्था करने केंद्र में पंखा, शौचालय, पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जो 24 घंटे किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत उच्चधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं. डीडीसी ने बताया कि जेपीएससी की परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. डीडीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों को मार्गदर्शिका को अच्छे से अध्ययन करने को कहा. मौके पर कई केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. बैठक में डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, डीईओ सच्चिदानंद तिग्गा, उपसमाहर्त्ता प्रियंका सिंह उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
सरायकेला : जेपीएससी की परीक्षा 19 को दो पाली में, परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जा सकेंगे

Leave a Comment