Search

सरायकेला : कांडे डूंगरी में 'कांडे पाट' पूजा का आयोजन 24 जुलाई को

Seraikela (Bhagya sagar singh) : सदर थाना अंतर्गत प्राचीन आस्था से जुड़े कांडे डूंगरी में `कांडे पाट` पूजा का आयोजन 24 जुलाई को किया जाएगा. यह पूजा उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों के पूर्वज 12 वर्ष में एक बार किया करते थे. वहीं, पूजा अर्चना कार्यक्रम को लेकर बाली महतो की अध्यक्षता में बैठक भी की गई. बैठक में पूजा समिति पदाधिकारी व सदस्यों सहित 12 मौजा क्षेत्र के प्रबुद्ध ग्रामीण भी उपस्थित रहे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 24 जुलाई को सुबह आठ बजे संजय नदी में पुजारी स्नान घाट कर नौ बजे से `कांडे बुरु` में विधिवत गाजे-बाजे के साथ पूजा का शुभारंभ करेंगे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-22-to-23-thousand-ujjwala-yojana-cylinders-reaching-the-handcarts-every-month/">जमशेदपुर

: हर महीने ठेले-खोमचे वालों के पास पहुंच रहा 22 से 23 हजार उज्ज्वला योजना का सिलिंडर

बलि प्रथा के लिए सभी मौजा से लाया जाता है एक-एक बोदा

विदित हो कि इस पूजा में सम्मिलित होने वाले सभी मौजा से एक-एक बोदा(बकरा) बलि प्रथा से पूजा हेतु लाया जाता है. साथ ही जिनके मन्नत रखे होते हैं वे निजी स्तर से भी बोदा या लाल रंग के मुर्गे लेकर उपस्थित होते हैं. जानकारी देते हुए विष्णु बानरा ने बताया कि अच्छी बारिश, फसल उत्पादन व सुख-शांति समृद्धि के लिए `कांडे बुरु` पूजा उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसे भी पढ़े : द्रौपदी">https://lagatar.in/cm-nitish-kumar-congratulated-draupadi-murmu-on-becoming-the-president-both-the-deputy-chief-ministers-took-to-the-road-with-dhol-nagada/">द्रौपदी

मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, दोनों उपमुख्यमंत्री ढोल-नगाड़ा के साथ सड़क पर उतरे

12 मौजा के ग्रामीण होंगे पूजा में सम्मिलित

इस पूजा में सम्मिलित होने वाले 12 मौजा हैं- नीलमोहनपुर, नवाडीह, साहेबगंज भाग एक व दो, पोड़ाडीह, इटाकुदर, रेंगोडीह, धतकीडीह, काशीडीह, सुरताडीह, गोरांगडीह, वनडीह, विजय इत्यादि गांव इस पूजा अर्चना कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे. वहीं, इस पूजा में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद शम्भू मंडल आमंत्रित किये गए हैं. इसी क्रम में 12 मौजा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व गेस्ट भी आमंत्रित किये गए हैं, जिनका आगमन 12 बजे से होगा. इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-one-day-workshop-of-fish-farmers-completed/">पटमदा

: मत्स्य पालकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

ये थे उपस्थित

आयोजन समिति के सचिव हारसिंह बानरा, उपाध्यक्ष कुंवर बान सिंह, कोषाध्यक्ष विष्णु बानरा सहित अरुण महतो, माइकल महतो, अमृत महतो, संजय सुरेन, हरीश कुरली, शिवशंकर सुरेन, हाजरा सुरेन, सोना हांसदा, राजाराम हेम्ब्रम, डॉक्टर सुरेन, जोपो सुरेन, तोंगो सुरेन, जयपाल तियु, जोगो तियु, संजय सुरेन, सुनील बनसिंग, बुधराय कुरली, नन्द गोप, टुकुल सुरेन, कैलाश सरदार एवं निर्मल गोप सहित अन्य. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-grappling-wrestling-association-was-formed-in-the-guest-house-of-chandil-dam/">चांडिल

: चांडिल डैम के गेस्ट हाउस में ग्रैप्लिंग रेसलिंग एसोसिएशन का किया गया गठन 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp