Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : जिले में प्रकृति का पर्व करमा श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने दिन भर उपवास रख कर शाम को करम डाल की पूजा की और करम डाल में धागे बांधकर अपने भाइयों को दीर्घायु होने की कामना की. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रकृति पर्व करमा पूरे रीतिरिवाज व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. इसी क्रम गम्हरिया प्रखण्ड अंतगर्त जयकान गांव में करम पुजा मनाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एंजल स्टेप्स प्ले स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
हर साल के तरह इस साल भी जयकान ग्राम प्रधान सह सरायकेला-खरसावां झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो के द्वारा समर्पण किया गया. इस उत्सव में ग्रामीण भी सम्मिलित हुए जिसमे अधिक संख्या बच्चों की रही. इसमे मुख्य रूप से परितोष महतो, मनोरंजन महतो, देवलाल महतो, अंगद महतो, निधूराम महतो, शंकर महतो, जयदेव मुखी एवं अन्य ग्रामीण पूजा में शामिल थे.
[wpse_comments_template]