UPDATE : 24 घंटे में आठ की मौत, मिले 3825 नये मरीज
शुक्रवार को हुई 1423 सैंपल की जांच
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 1423 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) की जांच की गई. इसमें 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल सरायकेला में 30, राजनगर में दो, कुचाई में दो, चांडिल में एक और गम्हरिया में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिले मे अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 162 हो गई है.उपायुक्त ने की कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा प्रशासन का सहयोग करने का अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. किसी अति आवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी का ध्यान रखें एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें. इसे भी पढ़ें: मुंबई,">https://lagatar.in/situation-uncontrollable-in-mumbai-delhi-five-times-increase-in-corona-cases-across-the-country/">मुंबई,दिल्ली में हालात बेकाबू, देश भर में कोरोना के मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment