Search

सरायकेला-खरसावां: कोरोना से 50 और संक्रमित, एक्टिव केस 162, हाट-बाजार में दिख रही भीड़ की लापरवाही

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिला में शुक्रवार को 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 162 हो गई है. संक्रमण की भयावहता के बावजूद लोग लापरवाह दिख रहे हैं. प्रशासन के तमाम अपील व प्रयास के बावजूद हाट-बाजार में भीड़ उमड़ रही है. सोशल डिस्‍टेंसिंग की बात तो दूर लोगों के चेहरे पर मास्‍क तक नजर नहीं आ रहे. ऐसी स्थिति पर संक्रमण को नियंत्रित करना प्रशासन के लिये चुनौती बनी हुई है. इसे भी पढ़ें: CORONA">https://lagatar.in/corona-update-eight-died-in-24-hours-3825-new-patients-found/">CORONA

UPDATE : 24 घंटे में आठ की मौत, मिले 3825 नये मरीज

शुक्रवार को हुई 1423 सैंपल की जांच

उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 1423 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) की जांच की गई. इसमें 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल सरायकेला में 30, राजनगर में दो, कुचाई में दो, चांडिल में एक और गम्हरिया में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिले मे अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 162 हो गई है.

उपायुक्‍त ने की कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा प्रशासन का सहयोग करने का अपील की है. उन्‍होंने कहा कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. किसी अति आवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखें एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें. इसे भी पढ़ें: मुंबई,">https://lagatar.in/situation-uncontrollable-in-mumbai-delhi-five-times-increase-in-corona-cases-across-the-country/">मुंबई,

दिल्ली में हालात बेकाबू, देश भर में कोरोना के मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp