Search

सरायकेला-खरसावां: 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आधे से अधिक गम्‍हरिया के, एक्टिव मामले 212

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिला में शनिवार को 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि आज 1238 सैंपल ट्रूनेट व आरटीपिसीआर से जांच किये गए. जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 212 हो गई है. इसे भी पढ़ें: सीएम">https://lagatar.in/coronas-entry-in-cm-house-kalpana-soren-wife-of-cm-both-of-their-children-are-also-corona-positive/">सीएम

हाउस में कोरोना की एंट्री : सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव

कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने का आग्रह

आज पाए गए संक्रमित मरीजों में सदर अस्पताल सरायकेला-14, खरसावां-01, राजनगर-01, कुचाई-02, चांडिल-05, गम्हरिया-27 मरीज शामिल हैं. इन्‍हें बेहतर इलाज के लिये स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कर चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है. डीसी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है. उपायुक्त ने कहा लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, किसी अतिआवश्यक कार्य के लिये निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी रखें एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें. सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि उनके घर के सभी सदस्य कोविड का वैक्‍सीन लगवा लें. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-1-41-lakh-new-patients-in-24-hours-night-curfew-in-maharashtra-from-january-10/">कोरोना

: 24 घंटे में 1.41 लाख नये मरीज, महाराष्ट्र में 10 जनवरी से नाइट कर्फ्यू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp