Search

सरायकेला-खरसावां : जिला स्तरीय प्रतिभा खोज में फुटबॉल खिलाड़ियों का होगा चयन

Kharsawan : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड ने सरायकेला-खरसावां में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता आयोजित की. फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने किया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए यह आयोजन एक सुनहरा अवसर है. इससे जिले और ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें एक उचित मंच प्रदान करने की. उन्होंने खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ghar-ghar-gurbani-lehar-mission-will-be-run-to-connect-sikh-community-with-religion-and-social-services/">जमशेदपुर

: सिख समुदाय को धर्म व सामाजिक सेवाओं से जोड़ने के लिए चलाया जायेगा “घर-घर गुरबानी लहर” मिशन

20 बालक और 20 बालिकाओं का होगा चयन

10 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में 20 बालक और 20 बालिकाओं का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को 1 मार्च से 4 मार्च तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. अंतिम चयन के बाद प्रतिभावान खिलाड़ियों का राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन कराया जाएगा. आवासीय प्रशिक्षण फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां में फुटबॉल के लगभग 100 प्रतिभागियों का बैटरी (पूरी शारीरिक जांच) टेस्ट और उनके कौशल की जांच की गई. 22 फरवरी को फुटबॉल प्रतिभाओं का चयन होगा. 23 और 24 फरवरी को तीरंदाजी अकादमी दुगनी में एथलेटिक्स वॉलीबॉल और बैडमिंटन के खिलाड़ियों का चयन होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार और जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के बालकों को मेडिकल और एजुकेशन किट भी दिया गया. कार्यक्रम का संचालन डीएसए सचिव मो. दिलदार और कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन ने किया. उद्घाटन समारोह में उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू हेंब्रम, कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य उमा कुमारी, ब्लू बेल्स के प्राचार्य डोमिनिक राज, तकनीकी पदाधिकारियों में प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, बीएस राव, सुरेश महतो, हिमांशु मोहंती, लील चांद बारीक, दिवाकर सोरेन, पौलुस नाग, नंदलाल हेंब्रम, राजू महतो उपस्थित थे. [wpse_comments_template]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/pratibha-khoj-22-300x194.jpg"

alt="" width="300" height="194" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp