Search

सरायकेला-खरसावां : ट्रेड यूनियन की हड़ताल से बैंकों में लटका रहा ताला

Kharsawan : 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण सरायकेला, खरसावां, कुचाई के बैंक सोमवार बंद को रहे. एसबीआई को छोड़ कर अन्य सभी बैंकों में ताला लटका रहा. इससे आम लोगों के साथ-साथ खास कर व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग बैंकों में लेनदेन नहीं कर सके. इससे लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हड़ताल के कारण बैंक बंद रहने से लोगों को बैरंग लौटते देखा गया. हड़ताल के चलते बैंक, बीमा, डाक घर समेत विभिन्न कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. हालांकि एसबीआई के खुले होने के चलते लोगों को थोड़ी राहत है. सरकारी बैंकों के निजीकरण व पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल में है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-holi-of-flowers-played-in-sundernagar-mla-attended/">जमशेदपुर

: सुंदरनगर में खेली गयी फूलों की होली, विधायक ने की शिरकत
 
Follow us on WhatsApp