Search

सरायकेला-खरसावां: गांव रायजेमा में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन, एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍या

Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पहाड़ियों की तलहटी पर स्थित खरसावां थाना क्षेत्र के रायजेमा गांव में शुक्रवार को जिला पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. रांची जिला के तमाड़ क्षेत्र से सटे रायजेमा पुलिस पिकेट में पहुंचे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सोशल डिस्टेंश का अनुपालन करते लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना. एसपी ने पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि आगे भी इस तरह की सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया जाता रहेगा. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/operation-prahar-started-in-bihar-160-criminals-arrested/">बिहार

में ऑपरेशन प्रहार शुरू, 160 अपराधी गिरफ्तार 

पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर जवानों का हाल-चाल जाना

[caption id="attachment_216811" align="aligncenter" width="191"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/07kharsawan1-1-191x300.jpg"

alt="" width="191" height="300" /> ग्रामीणों को कंबल प्रदान करते एसपी[/caption] इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों में 100 कंबल एवं गांव के दो फुटबॉल टीम के बीच फुटबॉल कीट का वितरण किया. कार्यक्रम के पश्चात उन्‍होंने रायजेमा पिकेट का निरीक्षण कर जवानों का हाल-चाल जाना. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार, थाना प्रभारी प्रकाश रजक, एसआई सनोज चौधरी आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे. मालूम हो कि खरसावां थाना के सीमावार्ती रायजेमा व आसपास के गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इस दारौन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इसे भी पढ़ें: जैंतगढ़">https://lagatar.in/jaintgarh-a-herd-of-25-elephants-creating-terror-in-champua-broke-the-house-ate-paddy-rice/">जैंतगढ़

: 25 हाथियों का झुंड चंपुआ में मचा रहा आतंक, घर तोड़ा, खा गए धान-चावल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp