Search

सरायकेला-खरसावां : कुचाई प्रखंड में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के खर्च की स्थिति दयनीय

Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने शनिवार को कुचाई प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के खर्च के संबंध में जानकारी ली. डीडीसी ने बताया कि कुचाई प्रखंड में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के खर्च की स्थिति दयनीय है. दो-तीन पंचायतों में प्राप्त राशि खर्च ही नहीं हुई है. उन्होंने प्राप्त राशि को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पंचायतों में अलग-अलग विकास योजनाओं पर खर्च करने के निर्देश दिए. पंचायत समिति के पास भी जो राशि है, उसे भी खर्च करने के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-champai-soren-laid-the-foundation-stone-for-six-bed-icu-lift-and-1-83-crore-schemes/">सरायकेला-खरसावां:

छह बेड के आईसीयू, लिफ्ट व 1.83 करोड़ की योजनाओं का चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास

अधूरे पीएम आवास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश

बैठक में डीडीसी प्रवीण गागराई ने मनरेगा, पीएम आवास के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की और अधूरे आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्‍होंने बीडीओ को नियमित रूप से कार्य की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया. मनरेगा के संचालित योजनाओं के जरिये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने पर भी बल दिया. उन्‍होंने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरुक करने और अधिक से अधिक लोगों का टीका लगाने पर जोर दिया. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजुर, बीपीओ एवं पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-wild-elephants-came-out-of-the-forest-and-came-near-shyamsundarpur-the-team-of-the-forest-department-was-busy-driving-the-elephants-away/">चाकुलिया:

  जंगल से निकलकर श्यामसुंदरपुर के पास आए जंगली हाथी, वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में जुटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp