Search

सरायकेला-खरसावां: सीनी में आदिवासी उरांव समिति की बैठक, क्षेत्रीय कमेटी बनाने पर बनी सहमति

Seraikela:  सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी क्षेत्र स्थित आदिवासी उरांव सरना समिति मोसोडीह के सरना स्थल में 11 गांवों के ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया इंद्रजीत उरांव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय कमेटी गठन करने के लिये 30 जनवरी को बैठक होगी. सभी गांवों के प्रतिनिधियों को शामिल होकर कमेटी गठन में सहयोग करने की अपील की गई. इसे भी पढ़ें: BJP">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-nilanchal-iron-power-limited-distributed-blankets-among-the-needy-in-raghunathpur/">BJP

नेताओं का मंथन, यूपी में 45 से अधिक MLA का कट सकता है टिकट

क्षेत्रीय कमेटी का उद्देश्य समाज को नई दिशा प्रदान करना

बैठक में बताया गया क्षेत्रीय कमेटी का गठन करने का मुख्य उद्देश्य नशा,  शिक्षा,  धर्म, संस्कृति,  स्वास्थ्य,  स्वरोजगार और समाज को नई दिशा प्रदान करना है. जिसमें सबका सामूहिक दायित्व होना चाहिए. बैठक में उरांव समाज के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया, ताकि समाज को नई पहचान मिल सके. बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज के विकास में अपना योगदान को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस अवसर पर क्षेत्र के पोलासडीह, घोड़ालांग, डांगरडीहा, सीनी, पदमपुर, मोसोडीह, तेतुलटांड़, केदुंडीह, कुलटांड़, शहेरबेड़ा, बांधडीह व सोखानडीह गावं के समाज के लोग शामिल हुए. मौके पर समाज के मंगला उरावं, युको बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर प्रेम उरांव, प्रशिक्षण अधिकारी बीरेंद्र उरांव, शिक्षक सुनील उरांव, हीरू उरांव, हरेंद्र, धरनीसेन, संतोष उरांव व जयराम समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-41-new-patients-of-corona-found-including-personnel-of-double-police-line-and-gamharia-chc/">सरायकेला-खरसावां:

दुगनी पुलिस लाइन एवं गम्हरिया सीएचसी के कर्मी समेत मिले कोरोना के 41 नए मरीज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp