Search

सरायकेला: खतियान टाइगर जयराम महतो ने सविता महतो की 82 वर्षीय नानी से लिया आशीर्वाद

Seraikela: झारखंड राज्य में भाषा आंदोलन के बाद खतियान टाइगर के नाम से चर्चा में आए युवा क्रांतिकारी जयराम महतो सरायकेला-खरसावां जिला प्रवास के दौरान बांकीपुर स्थित ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की नानी 82 वर्षीय किरण देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. जयराम महतो ने किरण देवी कुशलक्षेम जाना. साथ ही बांकीपुर गांव के महिलाओं और बच्चियों को कई सलाह दिए. उन्‍होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि अपने परिवार के पुरुषों के साथ-साथ ग्रामीणों को नशा से दूर कर समाज के विकास में अपना योगदान दें. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-riding-husband-and-wife-injured-after-being-hit-by-car/">सरायकेला:

कार की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल

झारखंडी महिलाओं को सशक्‍त बनना होगा 

श्री महतो ने बताया कि झारखंडी महिलाओं को सशक्‍त बनना होगा. सभी आंदोलन के पीछे महिला का योगदान सर्वोपरि है. किरण देवी के पुत्र विनय महतो, उनकी बहू और बच्चे भी इस अवसर पर उपस्थित थे. जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो एवं राकेश वार्ष्णेय द्वारा जयराम महतो एवं उनके साथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जयराम महतो के आने कि जानकारी होने पर पूर्व उपप्रमुख मनोज महतो, विजय महतो, केशव महतो, रमाकांत महतो, मधु महतो, राहुल महतो, दिनेश महतो, नगेन महतो, गौतम महतो,सूरज महतोके अलावा आस पास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-troubled-by-irregular-water-supply-people-of-ward-33-banatnagar-surrounded-jindal-officials/">आदित्यपुर:

अनियमित जलापूर्ति से परेशान वार्ड 33 बनतानगर के लोगों ने जिंदल के अधिकारियों को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp