Search

सरायकेला : कुणाल शाहदेव हत्याकांड मामला : अब भी फरार है छह नामजद अभियुक्त

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंह देव के नेतृत्व में बुधवार को सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि जिला अंतर्गत ईचागढ़ के बाजार क्षेत्र में विगत 26 मई को कुणाल शाहदेव की गोली मार कर की गई निर्मम हत्या के मामले में अब भी छह नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले में अब तक मात्र एक अभियुक्त गुरुपद गोप उर्फ गिड्डु यादव की गिरफ्तारी हुई है. जबकि कांड में शामिल अन्य आरोपी अब भी फरार है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-condolence-meeting-in-the-stadium-on-the-death-of-the-young-player/">सरायकेला

: युवा खिलाड़ी के निधन पर स्टेडियम में शोकसभा
[caption id="attachment_398653" align="aligncenter" width="503"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chandil-kunal-shahdev.jpeg"

alt="" width="503" height="335" /> मृतक कुणाल शाहदेव की फाइल फोटो[/caption]

कोर्ट में चार्जशीट भी नहीं हुई है फाइल

महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उक्त निर्मम हत्या कांड में शामिल अन्य छह नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य बार-बार इचागढ़ के थाना प्रभारी एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात करते रहे, और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की गुहार लगाते रहे हैं. परंतु हत्याकांड के 85 दिन बीत जाने के बाद भी कुणाल शाहदेव  हत्याकांड के अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हत्याकांड के 90 दिन होने को है अभी तक पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल नहीं किया गया है. महासभा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-old-vending-zone-in-mango-will-be-renovated/">जमशेदपुर

: मानगो में पुराने वेंडिंग जोन का होगा जीर्णोद्धार

गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की घोषणा

सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा ने फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंह देव ने कहा कि हत्याकांड के तीन महीने गुजरने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जाना चिंता का विषय है. ज्ञापन की प्रतिलिपि कोल्हान डीआईजी, डीजीपी झारखण्ड एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजी गई है. प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार सिंह देव, सुभाष चंद्र शाहदेव, कालिदास आदित्यदेव, विनय आदित्यदेव, गोपाल शाहदेव, अशोक शहदेव, शंकरेश शाहदेव, एवं विनय सिंहदेव सहित अन्य थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp