Search

सरायकेला : देहुरिडीह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Seraikela : शहरी क्षेत्र अंतर्गत देहुरिडीह टोला में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की और से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. शिविर में लोगों  को सामाजिक कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rashmi-sinku-of-the-district-will-participate-in-the-46th-national-yogasan-sports-championship/">चाईबासा

: 46वां राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेंगी जिले की रश्मि सिंकु

कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

शिविर में लोगों ने उनकी समस्याओं के बारे में जाना साथ ही साथ उन्हें कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.  सामाजिक कुरीतियों में डायन प्रथा, स्थानीय प्रचलन के अनुसार देसी शराब, अवैध लॉटरी, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और लोगो को इससे दूर रहने की सलाह दिया गया. लोगों ने अपनी समस्याएं, राशन कार्ड, आवास योजना के बारे में बताया और कहा कि काफी लोगों को इसका लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है, इस पर सचिव ने  ग्रामीणों से आवेदन देने को कहा और सम्बंधित विभाग को अवगत कराते हुए समाधान करने का अस्वासन दिया गया.मौके पर कई पारा वालंटियर्स उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp