Search

सरायकेला : रिमझिम बारिश के बीच अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन, कम लोग निकले घरों से

Saraikela : मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद शुक्रवार को पूरे दिन रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही. इस कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा. इस दौरान यात्री वाहन सहित राहगीर भी कम संख्या में ही सड़कों पर नजर आए. शुक्रवार को सरायकेला में लगने वाला साप्ताहिक हाट भी पूरी तरह से प्रभावित देखा गया. बारिश के दौर के बीच क्षेत्र का तापमान भी घटकर न्यूनतम तकरीबन 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहे. कहीं-कहीं दिन में ही लोग अलाव जलाकर आग तापते देखे गये. बारिश से बचने के लिए रेनकोट और छाता लिए हुए थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-parents-submitted-memorandum-to-dc-to-waive-annual-fee/">सरायकेला

: वार्षिक शुल्क माफ करने के लिए अभिभावकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
अचानक हुई बारिश से किसान भी चिंतित दिखे. जहां कुछ के खेतों में और कुछ के खलिहान में रखे धान बेमौसम बारिश के कारण काफी हद तक खराब हो रहे हैं. वहीं सब्जियों की खेती को इससे लाभ होने की बात कही गई. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तन के साथ रिमझिम बारिश की स्थिति उत्पन्न हुई है. शनिवार को मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp