Search

सरायकेला : बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए जारी है मेंटेनेंस कार्य

Seraikela (Bhagya sagar singh) : क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विभाग द्वारा रविवार को क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इसके तहत बिजली तारों से सटे हुए वृक्ष के टहनियों एवं जंगली लताओं की कटाई छंटाई के साथ ही कुछ स्थानों पर ढीले होकर झूलते तारों को कसने तथा 33 केवीए में मेंटेनेंस सहित अन्य मरम्मत कार्य किये जा रहे हैं. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला के सहायक अभियंता संदीप कुमार पासवान से मिली जानकारी अनुसार अपराह्न दो बजे तक यह कार्य जारी रहेगा. रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण सहित सीनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से काट दिया गया है. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-bjp-members-celebrated-pandit-deendayal-upadhyays-birth-anniversary-in-the-community-hall/">किरीबुरू

: सामुदायिक भवन में भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp