Search

सरायकेला : कुचाई में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई और नक्सलियों को भी लगी है गोली, एसपी ने किया खुलासा

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : कुचाई में शुक्रवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को अच्छी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना स्थल से हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद कि है. मुठभेड़ में मारे गरे दो नक्सलियों की पहचान बोकारी निवासी रीला मझियाइन और खूंटी के काली मुंडा के रुप में हुई है. दोनों के शव का सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. फिलहाल शव को शीत गृह में ही रखा गया है. इस संदर्भ में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन कर घटना क्रम की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-birsanagar-woman-raped-by-crpf-jawan/">जमशेदपुर

: बिरसानगर की महिला से सीआरपीएफ जवान ने किया दुष्कर्म

नक्सलियों के क्षेत्र में सक्रिय होने की मिली थी सूचना

एसपी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के ग्राम कोमाय के आस पास बारुदा एवं जंगली पहाड़ी क्षेत्र मे भाकपा माओवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी अनल उर्फ पतिराम मांझी एवं अमित मुंडा का दस्ता भ्रमणशील होने कि जानकारी मिल रही थी. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष उग्रवाद विरोधी अभियान चलाने हेतु टीम का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-women-thieves-of-bengal-active-in-kadma-ganesh-puja-fair/">जमशेदपुर

: कदमा गणेश पूजा मेला में बंगाल की महिला चोर सक्रिय

कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की सूचना

अभियान के दौरान शुक्रवार को सुबह लगभग सात बजे ग्राम बारुदा एवं सरगढ़ा के पास जंगल एवं पहाड़ क्षेत्रो मे उग्रवादियों द्वारा पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया जाने लगा. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद उग्रवादी जान बचा कर वहां से फायरिंग करते हुए निकल भाग निकले. सर्च के दौरान एक महिला एवं एक पुरुष उग्रवादी के शव सहित काफी मात्रा में हथियार गोली एवं अन्य समान बरामद हुआ. इस मुठभेड़ में कई अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है जिन्हें उनके साथी लेकर भाग गए हैं. इस अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर, एस ए टी, जैप एवं डीएपी के टीम जिला पुलिस के साथ शामिल थे. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-sports-competition-organized-for-students-in-plus-two-high-school/">मझगांव

: प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित

यह हथियार हुए हैं जब्त

एक एस एल आर राइफल, 09 एमएम की एक मैगजीन, एसएलआर की 300 गोली, इंसास की 38 गोलियां, 09 एमएम पिस्टल की दो गोलियां, .303 की 14 गोलियां. एसएलआर की 05 मैगजीन, इंसास की 03 मैगजीन एवं 9 एमएम पिस्टल की 02 मैगजीन, 04 केन बम जिन्हें डिफ्यूज किया गया. इसके साथ ही रेडियो सेट, इंटरसेप्टर, पिठ्ठू, मोबाइल एवं नक्सली वर्दी इत्यादि बरामद हुए हैं. विशेष अभियान टीम के महत्वपूर्ण सदस्यों में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, 2 आई सी कोबरा 209 बटालियन के अनुज कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश रजक एवं दलभंगा ओपी प्रभारी प्रकाश रजक थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp