Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर अधिक से अधिक युवाओं को साइकिलिंग के प्रति जागरूक करने हेतु साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी मंच ने पूरी कर ली है. इस संबंध में मंच के पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kus-bba-and-bca-semester-three-students-promoted-the-examination-board-stamped/">चाईबासा
: केयू के बीबीए व बीसीए सेमेस्टर थ्री के विद्यार्थी हुए प्रमोट, परीक्षा बोर्ड ने लगाई मुहर यह साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) 28 अगस्त को एनआर+2 उच्च विद्यालय सरायकेला से प्रारंभ होकर बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम तक पहुंचेगी. रैली में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी सम्मिलित होंगे. इसकी जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी. इस अवसर पर मंच के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हन्नी चौधरी,एवं आशुतोष चौधरी भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
सरायकेला : राष्ट्रीय खेल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच करेगा साइक्लोथॉन का आयोजन

Leave a Comment