Search

सरायकेला : ईटागढ़-आसंगी पुल चालू करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एडीसी को ज्ञापन

Saraikela : ईटागढ़-आसंगी पुल निर्माण कार्य को चालू कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने अपर विकास आयुक्त को ज्ञापन सौपा. भाजपा गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अपर विकास आयुक्त सुबोध कुमार से मिलकर ईटागढ़ आसंगी पुलिया निर्माण कार्य चालू करने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा. मौके पर उपस्थित भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि ईटागढ़-आसंगी पुलिया का शिलान्यास 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने किया था. नौ वर्ष बाद भी पुलिया आज तक नहीं बन पायी. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
भाजपा नेता ने कहा कि अपर विकास आयुक्त के माध्यम से ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन राज्यपाल के नाम सौंपा गया. जनवरी तक यदि पुलिया निर्माण का कार्य चालू नहीं हुआ तो भाजपा गम्हरिया प्रखंड कमिटी प्रखंड कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव, अभिजीत दत्ता, सपन महतो, पुष्टि गोप, मनोहर प्रधान, अजित सिंह, सरायकेला उप प्रमुख माईकल महतो, बिशू महतो, जितेन महतो, चिन्मय महतो शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp