Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग की टीम ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ गुरुवार को लगातार दूसरे दिन दबिश दी. डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो गांव के पास छापामारी कर करीब 5 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण जब्त किया. जब्त बालू को ईचागढ़ थाना को सौंप दिया गया. जिला खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. बालू का अवैध भंडारण करने वाले के साथ-साथ जिस स्थान पर बालू स्टोर किया गया था, उस जमीन की भी जांच कराई जा रही है. जमीन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बालू तस्करों में मचा हड़कंप
खनन विभाग के लगातार छापामारी अभियान से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की रात बालू लदे चार हाइवा जब्त करने के बाद दूसरे दिन 5 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण जब्त किए जाने के बाद बालू कारोबारियों में डर का माहौल है. विदित हो कि जिले का ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र बालू के अवेध कारोबार को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है. पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद भी बालू के अवैध कारोबारी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 25 दिन की छुट्टी पर जाएंगे जलसंसाधन सचिव प्रशांत कुमार, 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार